👉
थाना पेंड्रा में , दिनांक 28 मई 2022 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कुए में नहा रही थी उसी दौरान आरोपी सुनील गिरी गोस्वामी पिता बालचंद गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी सोनबचरवार बाबा पारा का आया और अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगा यह चिल्लाई तो वह भाग गया। रिपोर्ट पर थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 218/22 धारा 354 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा उक्त गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी पेंड्रा को प्रकरण में आरोपी पतासाजी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किये। थाना पेंड्रा की टीम के द्वारा आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। टीम को सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डी एन तिवारी के नेतृत्व में आरोपी सुनील गिरी गोस्वामी पिता बालचंद गोस्वामी उम्र 19 साल निवासी सोनबचरवार बाबा पारा को विधि सम्मत कार्यवाही उपरांत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
ज्ञातव्य है की महिला संबंधी अपराधों में जीपीएम पुलिस संवेदनशील है एवं लगातार इस प्रकार के अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जा रही है।