भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा बिलासपुर के द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर नेहरू चौक बिलासपुर में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नेता प्रतिपक्ष आदरणीय धरमलाल कौशिक जी ने कहा कि भूपेश बघेल पिछड़ा वर्ग समाज को ठगने का काम कर रही हैं पिछड़ा वर्ग के दम पर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनने के बावजूद पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों के अधिकारों की अनदेखी करते हुए उन्हें उनके अधिकार से वंचित कर रहे हैं पिछड़ा वर्ग समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की अधिसूचना जारी करके पूरे प्रदेश में वाहवाही लूटने के बाद अपने ही आदमी से हाईकोर्ट में याचिका लगाते हैं और उस पर स्थगन आदेश ले लेते हैं और जो व्यक्ति आरक्षण पर स्थगन आदेश लेकर आता है उसे ही कबीर शोध पीठ का अध्यक्ष बनाकर डेढ़ लाख रुपए महीना परितोष देने की घोषणा करते हैं और उन्हें सरकारी दामाद की तरह रखे हुए हैं पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ा वर्ग समाज के अधिकारों को सुरक्षित करने का काम किसी ने किया है तो भाजपा की सरकार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है।। उन्होंने कहा कि यदि भूपेश बघेल पिछड़ा वर्ग समाज को 27 प्रतिशत का आरक्षण नहीं दे सकती है तो उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने का भी अधिकार नहीं है,

भूपेश बघेल या आरक्षण दे या गद्दी छोड़े तय उनको करना है। अवसर पर सांसद अरुण साहू ने कहा कि प्रदेश में 52प्रतिशत से भी ज्यादा आबादी वर्ग आज अपने आधिकरो के लिए सड़क पर आ गई है, 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा वर्ग समाज का अधिकार है और जिसे पिछड़ा वर्ग समाज लेकर रहेगा उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको भूपेश बघेल ने ठगा नहीं चाहे वह महिला हो युवा हो चाहे किसान हो प्रत्येक व्यक्ति को झूठे लोग लुभावने वादे कर उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने का काम किया है युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहकर युवाओं के साथ छलावा किया है गंगाजल की शपथ लेकर महिलाओं से यह वादा किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो शत-प्रतिशत शराबबंदी की जाएगी परंतु शराबबंदी तो दूर शराब को घर घर पहुंचाने की योजना भूपेश बघेल के द्वारा बनाई गई है उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोगों को ठगने का काम कर रही है विकास की कोई बात नहीं कर रहे है एक ओर छत्तीसगढ़ के लोगों को बोरे बासी खाने की प्रेरणा देते है और दूसरी ओर बाहर के व्यक्ति को छत्तीसगढ़ के कोटे से राज्यसभा सांसद का उम्मीदवार बनाते है,।
जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को पिछड़ा वर्ग समाज को आरक्षण देना ही होगा ,जब तक आरक्षण नहीं मिलता तब तक भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सड़क की लडाई लड़ने को तैयार है,।


इस अवसर धरना को प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवननी,विधायक रजनीश सिंह,कृष्णामूर्ति बांधी,पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय,प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री सुनीता मानिकपुरी, पूर्व महापौर किशोर राय ने भी संबोधित किया।


धरना में जिलाध्यक्ष भाजपा रामदेव कुमावत, पूर्व महापौर उमाशंकर जायसवाल, राजेश रजक महामंत्री यदु राम साहू,शैलेन्द्र यादव,रमेश जायसवाल,मोहित जायसवाल, प्रकाश सूर्या,धर्मेंद्र चंद्रकार, राकेश चंद्रकार,राजेन्द साहू बृजभूषण वर्मा, लखन पैकरा शोमेश तिवारी, अजय शर्मा महाराज सिंह नायक,बलराम देवांगन,अनिल कस्यप, अनिल बलेचा,दुगेश साहू,पेगन वर्मा, रामकुमार कौशिक, लक्छ्मण यादव,प्रदीप कौशिक, उतम साहू,बी,आर,महोबिया,हीरा लाल लोधी शिव देवांगन, दिनेश साहू,कृष्ण कुमार साहू विनोद कसेर, लखन पैकरा,जितेंद साहू चंद्रदीप साहू कैलाश गुप्ता संभू दास रत्नाकर मोनू श्रीवास अजित यादव गौरीशंकर निर्मलकर इंद्रजीत जितेंद जोगी,शिवकुमार पटेल राजेश सोनी मेलु राम साहूराजेश तम्बोली, राजकुमार यादव, पवन श्रीवास, चंद्र शेखर कौशिक, पदुम कौशिक कोमल सिंह ठाकुर, मुकेश कौशिक, नरेश कुमार कौशिक, ज्ञान कौशिक, पवन छाबड़ा, शुशील सिले, अशोक कौशिक, विष्णु साहू,अजय साहू, उतरा कौशिक, दीपक वर्मा लव श्रीवास, मोहन ढरिया,रसीद उल्ला खान,विरज यादव विनोद कुमार वर्मा राजेश शाहू, नवल वर्मा,बबला श्रीवास, पदुमलाल साहू, आशीष यादव, दुर्गेश नरेश साहू, रतिराम केवट, सुरेश केवट, सपन बिरले, संजय गुप्ता, कौशिक,नरेश कौशिक, विजय ताम्बकार, संतीश यादव, देवांगन,किशोर,यादव अनील कश्यप, ,सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र यादव व आभार मोहित जायसवाल ने ब्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!