पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
छोटे कापसी में पिछले 19 दिनों से पोस्ट ऑफिस का लिंक फेल है, जिसके कारण किसी प्रकार का लेन देन नही हो पा रहा है, पोष्ट ऑफिस का सारा काम चौपट हो गया है जिससे ग्रामीण ग्रामीण काफी परेशान हैं ।
आज का युग डिजिटल युग है, किंतु नेट नही तो कुछ नही, मानो जिंदगी थम सी जाती है। ऐसा ही एक मामला छोटे कापसी पोस्ट ऑफिस का सामने आया है जहाँ लोग रोजना पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाने को मजबूर हैऔर सुध लेने वाले कोई नही, अधिकारी से पूछने पर नेटवर्क की समस्या को वजह बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं । यदि छोटे कापसी को छोड़ दें तो सभी जगह के पोस्ट ऑफिस में काम सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। सिर्फ कापसी के पोस्ट ऑफिस में ही नेटवर्क की समस्या आ रही है जबकि पोस्ट ऑफिस के पास छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक है जिसका कामधाम सुचारू रूप से चल रहा है। ग्रामीण सुजय,अमित साहा, रधुनाथ, श्यामल, राजेश, एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया की लगभग बीस दिनों से पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रहे है । डाक कर्मचारी कभी कहते है कि नेट फेल तो कभी सिस्टम प्रोरोब्लम तो कभी आईडी नही खुल रहा, समझ मे नही आता कि आखिर हो क्या रहा है। इस समस्या से उच्च अधिकारी को अवगत कराने चाहो तो उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया जाता, समझ मे नही आता की समस्या किसको और कैसे बताया जाय । ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले दीपचंद पूरी साहब थे फोन लगाने से फोन रिसीव कर बात करते थे। एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री का संभवित दौरे को देखते हुए सभी विभाग दिन रात अपने सभी कामो को अपटूडेट करने में लगा है तो वहीं डाक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कुम्भकर्णीय नींद में सोए हुए नजर आ रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग आठ दस किलोमीटर दूर से आते है, लेनदेन नही होने से खाली हाथ बिना काम पूरा किये वापस मायूस होकर घर लौट जाते है।
इस संबंध पर छोटे कापसी पोस्ट मास्टर अरुण कुमार रामटेके ने बतलाया कि मैं अतिरिक्त प्रभार में कापसी कुछ दिनों के लिए आया हूं, जब से आया हूं तब से आज दिनांक तक लिंक फेल और सिस्टम में कुछ दिक्कत आई है सिस्टम अपडेट किया गया है यथा संभव चालू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!