पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजुर…
कोरेनार में धान गड़बड़ी एवं गौठान के अध्यक्ष बनकर राशि गबन के मामले में जिस कांग्रेस नेता का नाम सामने आया था , उस कांग्रेस नेता को एक अन्य मामले में कांग्रेस नेता मनोज बढ़ई और उसका साथी पीवी 103 जीवन हालदार पिता भावेश हालदर उम्र 37 वर्ष को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया , जहाँ से उसे जेल भेजा गया । जानकारी के अनुसार कोरेनार में धान गड़बड़ी की हुई जाँच में यह तय था कि मनोज बढ़ई की संलिप्ता है , परंतु अभी तक इस मामले में उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो पाई।धान खरीदी की जाँच चल रही है , इसके अलावा मनोज बढ़ई कोरेनार गौठान के अध्यक्ष रहते हुए राशि गबन के मामले की शिकायत आई । जिला पंचायत के निर्देश पर जाँच टीम ने मामले की जाँच किया तो लगभग 1 लाख 71 हजार का गबन पाया गया । जाँच टीम ने अनुशंसा किया था कि गौठान अध्यक्ष मनोज बढ़ई और ग्राम पंचायत के सचिव से आधी आधी रकम वसूली जाएं । रकम वसूली होने के पहले कांग्रेस नेता ने गौठान अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था । रकम की वसूली आज तक नहीं हो पाई और न ही कोई कार्यवाही हो पाई जबकि जिला पंचायत के सीईओ सुमीत कुमार ने कार्यवाही करने के लिए अधिकृत एसडीएम को कई पत्र लिख चुके है । मनोज बढ़ई के खिलाफ इतनी शिकायतें होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से उसके हौसले बढ़ गए और उसने एक ऐसा कदम उठा
पुलिस को धारा 151 के तहत मनोज बढ़ई और उसके साथी को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया , जहाँ से 10 दिन के लिए जेल वारंट काटा गया ।
अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने की शिकायत ::-
कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारी 29 मई को पखांजूर थाना में शिकायत की कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक में अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट किया है और उसके बाद उसकी स्क्रीनशॉट लेकर वायरल किया गया है । अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी करके गिरफ्तार करने की माँग की । पखांजुर पुलिस ने आवदेन मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल साइबर सेल कांकर के द्वारा प्राप्त मोबाइल नंबर पूरी जानकारी निकालकर देने पर अनावेदक जीवन हालदार निवासी ग्राम 103 थाना बांदे को अमिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई , जिसने बताया कि ग्राम सांवेर थाना बांदे के मनोज बड़ई द्वारा शिकायतकर्ता को बदनाम करने की नीयत से फेसबुक में समीर सरकार की अज्ञात आईडी से पोस्ट किए गए मैसेज का स्कीन शॉट कर सभी वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करना भेजना बताया ।
10 दिन के रिमांड में भेजा गया ::-
पखांजुर पुलिस ने दोनो आनवेदक को धारा 151 जाफौ के तहत के गिरफ्तार कर कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया , जहां से दोनों आरोपी गण को 10 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।
समीर सरकार के फेसबुक की जांच::-
मैसेज जनरेट करने वाले समीर सरकार के नाम का फेसबुक आईडी की जानकारी निकालने में साइबर सेल काकर की टीम जुटी हुई है । यह आईडी सही नाम की है या फर्जी बनाई गई थी । आईडी को किसके नेटवर्क से संचालित किया जा रहा था , इसकी जाँच जारी है । यह रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
कार्रवाई में लगी टीम :-उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन पर साइबर सेल कांकेर की टीम , थाना प्रभारी पखांजूर मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में बांदे थाना प्रभारी हरिशंकर ध्रुव , थाना पखांजुर के उप निरीक्षक सत्यम साहू , उप निरीक्षक संजय यादव , प्रआर परमेश्वर नेताम , प्रआर चंद्राकर,इंदरजीत एवं डीआरजी की टीम का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।