

बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने नकबजनी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। आरोपी ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर एक मकान में सेंधमारी कर लैपटॉप व नकदी की चोरी की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा दो विधि संघर्षरत बालकों को भी हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
रूपेश शर्मा ने थाना बिल्हा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने उसके मकान में घुसकर आलमारी में रखे लैपटॉप और नकदी रकम चोरी कर ली है।
ऐसे हुआ खुलासा:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, श्री अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री अनिता प्रभा मिंज के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम की सहायता से संदेही आनंद राठौर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया।
बरामद सामग्री:
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त औजार – पेचकस, प्लास, छिनी, पाईप, चोरी किया गया लैपटॉप, नकदी ₹3500 और आनंद राठौर से नकदी ₹14400 ज़ब्त की गई।
गिरफ्तारी व रिमांड:
आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
जिनकी रही मुख्य भूमिका:
थाना प्रभारी उमेश कुमार साहू, उप निरीक्षक जी.एल. चंद्राकर, प्र.आर. 844 रूपेश तिग्गा, प्र.आर. 1412 बलराम विश्वकर्मा और आरक्षक सुमन कश्यप की इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका रही।
बिल्हा पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
