

पीडिता लिखित आवेदन देकर थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी पुलकित महंत को 2005 से जानती है पुलकित महंत के घर रिश्तेदारी होने से आना जाना लगा था वर्ष 2013 में शादी करूंगा बोलकर लगातार शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण कर रहा था जिससे यह गर्भवती हो गई औऱ उससे बिना बताए वह दूसरी महिला से कोटमी में शादी कर लिया था कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 207/2022 धारा- 376 भादवि कायम किया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक युवराज तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दिया गया। *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगांवकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी गौरेला को तत्काल आरोपी का पता तलास कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी गौरेला की टीम के द्वारा रिपोर्ट के 12 घंटे के अंदर आरोपी पुलकित महंत पिता रमेश प्रसाद महंत उम्र 27 वर्ष गौरेला को गिरफतार कर लिया गया है, और न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
