नैनिहाल हो रहे पोष्टिक आहार से दूर- सुपरवाईज और समिति की मिलीभगत–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर-
सुदूर अंचल में नैनिहालो के पोषक तत्व को लेकर भारी अनियमितता दिखाई दे रही हैं यह समूह द्वारा अव्चारिकता का निर्वहन करते नजर आ रहे हैं हम बात कर रहे हैं जामकुटनी केंद्र और माझीकुटनी आंगनबाड़ी केंद्र की जहा पर बीते दिनों दोनों केंद्र से कार्यकर्त्ता नदारत थी तथा शासन द्वारा वितरण किये जाने वाले खाद्यान की कमी थी जिस पर पखांजूर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी जागेश्वर पराते प्रभारी ने जाँच दल गठित कर जाँच के लिए भेजा गया था मगर मामले में अब तक कोई कार्यवही नहीं की गई ! वही केंद्र पर नन्हे बच्चो को वितरण किये जाने वाले खाद्यान्न,दाल,चावल, आचार,आटा,सोयाविन,पापड़,इत्यादि सामग्री जिस मात्र में उपलब्ध होना था वो नहीं दिखे ज्ञात हो की यह दोनों केंद्र विवेकनगर सेक्टर के अंतर्गत आता हैं जिसका संचालन महिला बाल विकास बेलगाल समूह द्वारा किया जाता हैं जब खाद्यान के संम्बध में समिति के अध्यक्ष मानकी बाई से पूछा गया तो उन्होंने कहा हमारे द्वारा प्रति महीने के 3-4 तारिख तक सभी केंद्र में खाद्यान पहुचाया जाता हैं अगर केंद्र पे खाद्यान नहीं हैं तो इसकी जानकारी व जबाबदारी सुपरवाईजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता की होगी वही सुपरवाईजर श्यामा बंजारे ने कहा अगर केंद्र पे खाद्यान नहीं थे तो कार्यकर्त्ता अपने घर ले गई होगी सवाल यह ख़त्म नहीं होता हैं दरअसल मामला कमीशनखोरी का हैं शासकीय योजना के अंतर्गत गरीब कुपोषित बच्चो के लिए सरकार यह योजना संचालित कर उन्हें भरपेट खाना पोषक आहार उपलब्ध करवाता हैं मगर सुपरवाईजर और समिति की मिलीभगत से यह खाद्यान केंद्र तक पहुचता ही नहीं हैं पखांजूर महिला बाल विकास विभाग के सी.डी.पी.ओ. जागेश्वर पराते ने कहा जाँच के लिए गए थे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता ने कहा सभी सामग्री को अलमारी में बंद कर रखे थे जाँच चल रही हैं बहुत जल्द रिपोर्ट को उच्य अधिकारी को सौपा जायेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!