
महापौर रामशरण यादव ने आठो जोन का दौरा करके गरीब निराश्रितों को निराश्रित पेंशन कार्ड का वितरण किया है ,शुक्रवार को जोन आठ में निराश्रित पेंशन कार्ड बाट कर इस अभियान को पूरा किया आठो जोन में 24 हजार निराश्रितों को पेंशन कार्ड का वितरण ही नही किया उनका सम्मान किया और कार्ड का वितरण किया उनके साथ बैठकर फोटो खिंचवाई और सम्मान के साथ विदा किया ,महापौर ने कहा कि ये योजना पुरानी है लेकिन सम्मान के साथ बुजुर्गों के साथ बैठकर उनको कार्ड के वितरण पहली बार हो रहा है ,हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश भर के दौरे में है और उनका कहना साफ है कि कोई भी गरीब शासन की योजना से वंचित नही होना चाहिए ,हर गरीब को राशन और और निराश्रित पेंशन मिलना चाहिए । और हमलोग उनके निर्देश पर सम्मान के साथ निराश्रितों को उनके साथ बैठकर कार्ड का वितरण कर रहे है सरकार की योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ गरीबों को मिले इसके लिए प्रयास कर रहे है, सभापति शेख नजरुदीन ने कहा कि सम्मान के साथ निराश्रितों को कार्ड देने के योजना हिंदुस्तान में अकेले बिलासपुर में ही चक रही है। कार्यक्रम में पार्षद राजेश शुक्ला अजय यादव, आनन्द,बजरंग बंजारे, पूर्व पार्षद तजमुल हक सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे

