उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने इस साल में विश्वविद्यालय परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित कराने के निर्देश जारी करते हुए प्रदेश भर में विश्वविद्यालय परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित किया बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय मैं 25 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र 2021 22 की मुख्य परीक्षा की शुरुआत हुई थी जिसके बाद प्रतिदिन विभिन्न संकाय के विषयों की परीक्षाएं संपन्न कराई गई तो वही 6 मई तक विश्वविद्यालय परीक्षा समाप्त हुई जिसके बाद 12 मई यानी गुरुवार को विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिका को जमा करने का अंतिम दिन था लिहाजा गुरुवार को सुबह से ही सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के द्वारा उत्तर पुस्तिका जमा करने भारी गहमागहमी देखी गई विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका लेकर अपने संबंधित महाविद्यालय पहुंचते रहें और अपने संकाय में उत्तर पुस्तिका जमा कराते नजर आए

हालांकि महाविद्यालयों में कुछ ऐसा नजारा भी देखने को मिला जो शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है दरअसल महाविद्यालय में कई विद्यार्थी ऐसे भी नजर आए जो महाविद्यालय में बैठकर अभी भी अपने उत्तर पुस्तिका को पूरा कर रहे हैं यह स्पष्ट दर्शाता है कि शिक्षा प्रणाली इन 3 वर्षों में किस कदर खराब हुई है जो परीक्षा कक्ष में बैठकर विद्यार्थी केवल 3 घंटे में परीक्षा हल कर दिया करते थे आज 15 दिनों में भी उस प्रश्न पत्र को हल नहीं किया जा सका है हालांकि अब उत्तर पुस्तिका जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है परंतु उम्मीद की जा रही है कि विश्वविद्यालय उत्तर पुस्तिका जमा करने की तिथि बढ़ाएगा क्योंकि अभी भी कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कर पाए हैं

उन लोगों को सुविधा देने के लिए 2 से 3 दिन का समय बढ़ाया जा सकता है लकी शिक्षा के बेहतरी के लिए जरूरी है कि इस पद्धति को समाप्त किया जाए जिससे इन 3 वर्षों में शिक्षा का जो नुकसान हुआ है उसमें कुछ भरपाई की जा सके विश्वविद्यालय के द्वारा अब उत्तर पुस्तिका को जमा करने के बाद 25 मई तक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य को पूरा करने के निर्देश महाविद्यालय को दिए गए हैं जो अगर निर्धारित समय पर पूर्ण होता है तो परीक्षा परिणामों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी तो वही नए शैक्षणिक सत्र को भी जून से प्रारंभ किया जा सकेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!