प्रदेश में धर्म एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय संत समिति , धर्म समाज, विश्व हिंदू परिषद ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में मठ एवं मंदिर को प्रशासन से मुक्त करने तथा आयोग के गठन में संत समाज को प्राथमिकता देने सीएम विष्णु देव साय से हुई चर्चा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में संस्कृति एवं धर्म को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय संत समिति ,धर्म समाज, विश्व हिंदू परिषद ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा है। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय संत समिति के संयुक्त मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार के राजकीय अतिथि महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा इंदौर, अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज छत्तीसगढ़ के प्रमुख आचार्य डॉ दिनेश जी महाराज पीतांबरा पीठाधीश्वर बिलासपुर, अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सर्वेश्वरा दास जी महाराज, अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय मंत्री स्वामी नरेंद्र दास जी महाराज राजनादगांव, विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के मंत्री विभूति भूषण पांडे, अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ के महामंत्री राधेश्याम जी महाराज, महंत वेद प्रकाशाचार्य जी महाराज रायपुर, की मौजूदगी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को एक ज्ञापन दिया है । अखिल भारतीय संत समिति ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दिए ज्ञापन में कहा है कि अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा निरंतर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार तथा संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें संत समाज अपने दायित्व का निर्वहन करने में संघर्ष रत है । संत समाज सनातन की समर्थक भाजपा सरकार की सदैव मंगलाकाक्षी रही है। अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कहा कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ संत समाज की कुछ मांगे हैं। जिसमें प्रदेश के मठ मंदिर के जमीन का पंजीयन कर धान की खरीदी विधिवत हो ,तथा बोनस राशि भी दी जाए।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोग संस्कृति एवं धर्म आयोग , गौ सेवा आयोग, योग आयोग ,संस्कृत बोर्ड ,हिंदी भाषा आयोग ,पर्यटन आयोग आदि में संतों को यथावत स्थान देने पर सरकार विचार करें । छत्तीसगढ़ राज्य में मठ मंदिर एवं मंदिर की जमीन को शासन के प्रबंधन से मुक्त कराने के लिए सरकार की ओर से पहल की जाए। मंदिरों के पुजारी को मासिक सम्मान निधि सरकार की ओर से दिया जाए। समिति ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि प्रदेश के सभी आश्रमों में सोलर पैनल लगाकर विद्युत की व्यवस्था की जाए । अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए कहा कि सड़कों पर गौ माता विचरण कर रही हैं और बैठे रहती हैं, उनके लिए उपयुक्त व्यवस्था सरकार की ओर से एवं जिला प्रशासन की ओर से की जानी चाहिए, ताकि किसी प्रकार की गौ माता को क्षति ना हो और दुर्घटना को रोका जा सके। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अखिल भारतीय संत समिति, धर्म समाज विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीगण से कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें प्रदेश में धर्म एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कार्य योजना बनाई जाए। एवं कई विषयों पर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि अखिल भारतीय संत समिति की मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!