समय-सीमा में निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के विधायक ने दिए निर्देश,कार्यों में विलंब एवं अरुचि रखने वाले ठेकेदारों के प्रति कार्यवाई के निर्देश।ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी संग विधायक नाग की समीक्षा बैठक

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने आज विश्राम गृह पखांजूर में कोयलीबेड़ा ब्लॉक में चल रहे सभी विकास कार्यों, स्वीकृत कार्यों सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की ब्लॉक के सभी विभाग के प्रमुख अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की।

विधायक नाग ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अपूर्ण सड़कों का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण करने और निर्मित सड़कों का नियमित रूप से मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़कों के संधारण एवं निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए हैं । इसी तरह से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, ओडीएफ स्थायित्व, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ब्लॉक की उपलब्धियों एवं भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। विधायक नाग योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए लगातार मॉनिटरिंग करने एवं योजनाओं के स्थल निरीक्षण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

निर्माण व श्रम समेत सभी कार्यों में स्थानीय ग्रामीणों को मिले प्राथमिकता

इस दौरान विधायक नाग गांव में किए जा रहे विकास कार्यों में कार्यों के संचालन, निर्माण व श्रम से लेकर सभी कार्यों में स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिकता देते हुए । उन्हें गांव के विकास कार्यों में शामिल करने के निर्देश दिए । इसके साथ उन्होंने स्थानीय स्तर पर प्रोत्साहन, व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकारों के वितरण, छात्रावासों का निर्माण पूर्ण करने, एकलव्य आदिवासी छात्रावासों में बच्चों के चयन में स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिकता और बच्चों की छुट्टियों के दौरान सभी जर्जर स्कूलों , आश्रमों की मरम्मत करने निर्देश दिए ।

आस्था के अनुरूप हो देवगुड़ी एवं घोटूलों का निर्माण

इस अवसर पर विधायक नाग ने निर्माणाधीन एवं अपूर्ण देवगुडियों और घोटुलो का कार्य जल्द पूर्ण कराने और स्थानी जनजातियों में विविधता को देखते हुए निर्माण में आस्था का ध्यान में रखकर देवगुड़ी व गोटूलों का निर्माण करने निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों निर्माण किए जा रहे । स्कूलों छात्रावासों व सड़कों के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने व अपूर्ण कार्यों में यदि कोई ठेकेदार की अरुचि के कारण कार्यों में विलंब हो रहा हो ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

प्रत्येक गांव के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे सरकारी सुविधा

विधायक नाग ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जनता के लिए कार्य करने के लिए जनता से संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता है । हमें पूरे कोयलीबेड़ा ब्लॉक के प्रत्येक गांव के प्रत्येक ग्रामीण तक सरकारी सुविधाओं के साथ उनका विकास भी सुनिश्चित करना है । इसके लिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति तक पेयजल, भोजन को पहुंचाने के साथ सभी को रोजगार उपलब्ध कराया जाए । इसके लिए उन्होंने विभागीय योजनाओं के बेहतर संचालन व अपूर्ण कार्यो को जल्द पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया ।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि टुलु भट्टाचार्य, एसडीओपी रवि कुजूर तहसीलदार शेखर मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ आशीष डे, नगर पंचायत सीएमओ समेत सभी विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!