
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
अनुविभगीय अधिकारी पुलिस कार्यालय पखांजूर के सामने से वर्षों से अतिक्रमण कर चलाई जा रही थी दो दुकानों को आज प्रशासन ने हटा दिया।
प्रशासन द्वारा उक्त भूमि नक्सल हमले में शहीद हुए जवान की मूर्ति लगाने हेतु आरक्षित की गई है।पर दो दुकाने अतिक्रमण पर चलाये जाने के चलते मूर्ति नही लग पा रही थी।प्रशासन द्वारा 15 दिन पूर्व ही कब्जा छोड़ने हेतु नोटिस दिया गया था।जिसके बाद एक दुकानदार ने पहले ही अपना कब्जा छोड़ दिया था और जबकि दूसरा दुकानदार ने अपना कब्जा नही हटाया।जिसके बाद आज प्रशासन का बुलडोजर चला और दुकान को तोड़ कर जमीन खाली कराया गया।पखांजूर तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने कहा है कि उक्त शासकीय भूमि को शहीद के मूर्ति लगाने हेतु आरक्षित किया गया है।जिस कारण इन दुकानों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

