

सुप्रसिद्ध टीवी पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध अपने निजी प्रवास में बिलासपुर आई थी। नगर के अनेक गणमान्य जन ने उन से मुलाक़ात की। द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट इंडिया के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट व वरिष्ठ साहित्यकार संजय अनंत ने उन से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। ऋचा का कभी लोकप्रिय कार्यक्रम ज़िन्दगी लाइव आया करता था, बड़ा ही संवेदनशील था, राजनीतिक विषयो से हट कर आम जन और उसकी भावनाओं से जुड़े विषयों को उन्होंने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया था.. ऋचा ने बताया की अब इस प्रकार के प्रोग्राम टीवी न्यूज़ चेनल में संभव नहीं.. क्यों की दल गत राजनीति बहुत हावी है, टीवी पत्रकार राजनैतिक खेमे में बटे है । चैनल के मालिक लिबर्टी नहीं देते इसलिए वो यू ट्यूब पर सक्रिय है।करीब एक़ करोड़ से ज्यादा उनके फॉलोवर है, इससे ही वो संतुष्ट दिखी.. हमेशा की तरह चेहरे पर मुस्कान। बिलासपुर वो पहले भी आ चुकी है। आगे वो चाहती है की सामाजिक मुद्दों पर अच्छी प्रस्तुति के साथ वो पुनः समाज के सामने आए। भविष्य में वे द फ़िल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय सेमिनार में पुनः छत्तीसगढ़ आएगी।
