रेलवे क्षेत्र स्थित कोदंड रामालयम और बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात अक्षत कलश प्रखंडों में किया गया वितरित

रेल्वे परिक्षेत्र में स्थित श्री कोदंडा रामालयम एवं श्री बालाजी मंदिर में 24 दिसंबर, दिन रविवार को शाम 4 बजे 09 प्रखंडों में वितरित किये जाने वाले अक्षत कलश का पूजा-अर्चना आरती 200 भक्तों के उपस्थित में बड़े उत्साह से किया गया बिलासपुर, रेल्वे परिक्षेत्र, एन.ई.कालोनी में स्थित श्री कोदंडा रामालयम एवं श्री बालाजी मंदिर में 24 दिसंबर, दिन रविवार, शाम 4 बजे 09 प्रखंडों में वितरित किये जाने वाले अक्षत कलश का पूजा-अर्चना मंदिर के पुजारी द्वारा दक्षिण भारतीय पद्धति में किया गया। अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसे उत्सव के रूप देने की तैयारी में माधव उपनगर के 9 मोहल्लों जिसमें क्रांति नगर, विनोबा नगर, तारबाहर, रेल्वे कालोनी, लोको कालोनी, अन्नपूर्णा कालोनी, हेमू नगर, लाल खदान से लगभग 200 भक्तगण मंदिर प्रगाण में पहुंचे। मंदिर के पुजारी द्वारा 09 अक्षत कलशों का दक्षिण भारतीय विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं आरती किया गया। बिलासपुर के 09 मोहल्लों से आये प्रभुतजनों को 09 प्रखंडों में अक्षत कलश को वितरित किया गया। ये सभी प्रभुतजन अपने अपने क्षेत्र के तय किये गये निश्चित जगह के चौरहा पर पहुंच कर वहां और भक्तजन एकत्रित होकर जिसमें महिलायें, बच्चे, बुजर्ग शामिल होकर नाच गाने, बैंड बाजे, आतिशबाजी के साथ शीश में रखकर हर्षोउल्लास, आनंदमय, भक्तिमय वातावरण बड़े धूमधाम एवं अतिउत्साह से मोहल्ले में शोभायात्रा के साथ भ्रमण कर मोहल्ले के मंदिर में स्थापना किया गया। इस अक्षत कलश को 1 से 15 जनवरी तक शीश में रखकर हर घर में जाकर वे भगवान के प्राण-प्रतिष्ठा में हर परिवार में जाकर उन्हें आमंत्रित करेंगें। मंदिर समिति ने आये सभी प्रभुतजनों को प्रसाद पुल्लियारम वितरण किया गया। श्री कोदंडा रामालयम एवं श्री बालाजी मंदिर के गर्भ गृह में एक अक्षत कलश को भक्तों के दर्शन हेतू रखा रहेगा। 09 मोहल्लों से आये प्रभुतजनों जिसमें सर्वश्री धीरेंद्र केशरवानी, प्रकाश यादव पूर्व पार्षद, गणेश रजक पूर्व पार्षद, आलोक रंजन पांडे, केदार खत्री, मनोज अग्रवाल, व्ही मधुसूदन राव, राकेश राज, शंकर रजक, मनोज रजक, जगन राव, सोनू जायसवाल, नरेंद्र श्रीवास, त्रिनाथ राव, बी वेणुगोपाल राव, श्रीमती पूजा विधानी, श्रीमती कलावती, श्रीमती हेमवती, श्रीमती पद्मवति, श्रीमती विजय लक्ष्मी पात्रो, श्रीनू पूर्व पार्षद, व्ही श्यामू, राजेन्द्र सिंह, गणेश परिहार, कुणल साहू, गणेश मोदी, राजेश अग्रवाल, आयुष मेहता, नीलेश राव, अशोक वर्मा जी, जी व्ही नरसिंह मूर्ति, देव राजू, शनि प्रसाद दास, सूरज एवं बिलासपुर के अन्य स्थानों से इस पवित्र आयोजन में पहुंचे। पूजा अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान, विधि-विधान एवं सुचारू रूप से करवाने हेतू मंदिर प्रबंधक समिति के सदस्य जिसमें सर्वश्री आर.वीरास्वामी (अध्यक्ष), पट्नायक विपिन प्रसाद (कार्यवाहक अध्यक्ष), एस. साई. भास्कर (सचिव), जी.रविकन्ना (सह सचिव), पी.धर्मा राव (कोषाध्यक्ष), ई. सिम्माचलम (सह कोषाध्यक्ष), पंच प्रबंधक सदस्य - बी. शंकर राव, एल श्रीनिवास, आर प्रभाकर राव, जी. एस. प्रकाश, टी. राजेश एवं अन्य समाज के सम्मानीय जन इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल करने के लिये लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!