एक ही सड़क के कई बार नाम बदलकर मुरमीकरण के नाम पर निकाले गए लाखों रुपये । ग्राम पंचायत देवपुर में सड़क मुरमीकरण घोटाला आया सामने

पखांजूर से बिप्लब कुंड

पखांजूर ।

कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत देवपुर में गली सड़कों के मुरमीकरण के नाम पर लाखों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है । 14 वीं एवं 15 वीं वित्त योजना के तहत ग्राम पंचायत के गलियों के सड़को में मुरमीकरण के लिए लगभग 10 लाख की राशि का आहरण पंचायत द्वारा किया गया हैं जिसमें एक ही सड़क का तीन अलग-अलग नाम से कार्य फाईल बनाकर महज लाखों रुपयों की राशि का आहरण किया गया है तो वही एक सड़क का दो बार अलग-अलग नाम से फाईल बनाकर राशि आहरण का मामला भी सामने आया हैं । मामला जब प्रकाश में आया तो पंचायत सचिव कुछ भी कहने से बचते नज़र आये और ग्रामीणों के सामने काम कराने और ग्रामीण ही इसका जबाब देंगे कहकर मामले से पल्ला झाड़ते नज़र आये । ग्राम पंचायत के विकास के लिए 14 वीं तथा 15 वीं वित्त योजना के माध्यम से सीधे पंचायतों के खाते में राशि भेजा जाता है ताकि गाँव का विकास हो सके परंतु देवपुर पंचायत में बैठे सरपंच और सचिव द्वारा इस राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। ग्राम पंचायत देवपुर के आश्रित गाँवों के गली सड़कों के मुरमीकरण के नाम पर पंचायत द्वारा 10.72 लाख की राशि का आहरण किया गया है । ग्राम पंचायत में पीडीएस भवन से सुकलाल के घर तक एवं मुख्यमार्ग से विवेक के घर तक एक ही सड़क है पर इस एक सड़क से तीन बिल का क्रमशः 72 हजार, 65 हजार तथा 29 हजार की राशि का आहरण किया गया। इसी प्रकार दत्ता के घर से कुंता के घर तक तथा दत्ता के घर से मोरू माली के घर तक भी एक ही सड़क है पर इस एक ही सड़क में मुरमीकरण के नाम पर क्रमशः 20 हजार तथा 38 हजार रूपए की राशि का आहरण कर लिया गया हैं । ग्राम पंचायत देवपुर के उपसंरपच मनोज मंडल ने बताया की वर्तमान सरपंच तथा सचिव द्वारा गली सड़कों के मुरमीकरण तथा मोटर पंप के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया गया है। पंचायत में कराये जा रहे कार्यों के संबध में कभी भी किसी वार्डपंच तक को कोई जानकारी नहीं दी जाती हैं और मनमर्जी इनके द्वारा कार्य कराया जाता है। प्रशासन इस मामले में जांच करे और दोषियों पर कायर्वाही करे । इस संबंध में मुख्यकार्यपालन अधिकारी पखांजूर आशीष डे ने बताया कि अगर एक ही सड़क में नाम बदल-बदल कर कई बार राशि का आहरण हुआ है तो यह एक गंभीर मामला है इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!