रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे स्टेशन में फिर पकड़ा गांजा,लगातार अभियान के माध्यम से की जा रही कार्यवाही

ए.एन.सिंन्हा तथा वरि.मं.सु.आ./रेसुब/बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा मादक पदार्थो तथा आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामानो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही/धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान Operation Narcos एवं ऑपरेशन सतर्क के दौरान आज दिनांक 19.04.2022 को रेसुब पोस्ट कोरबा के निरीक्षक कुंदन कुमार झा, सउनि एस.के.शर्मा एवं मातहत बल सदस्यों के साथ में गाड़ी संख्या 18518 (विशाखापट्नम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस) के समय 13.30 बजे कोरबा आगमन पश्चात् चेकिंग कर रहे थे कि, तभी एक महिला सफाई कर्मचारी के द्वारा सूचना दी गई कि, कोच संख्या एस/06 के बर्थ संख्या 25 के नीचे एक हरे रंग का लावारिस बैग पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर गये व मौके की औपचारिक कार्यवाही पूर्ण कर बैग को रेसुब पोस्ट कोरबा लाया गया व खोलकर चेक करने पर उसमें संदेहास्पद लगभग 04 कि.ग्रा. गांजा पाया गया। मादक पदार्थ की पुष्टि हेतु आबकारी विभाग कोरबा से पत्राचार किया गया, उनके अधिकारी श्री रमेश अग्रवाल रेसुब पोस्ट कोरबा आये तथा उनके द्वारा बैग में मिले सामान की जांच करने पर मादक पदार्थ गांजा होने की पुष्टि की गई। पश्चात् संयुक्त पंचनामा बनाकर जप्ती की कार्यवाही की गई। श्रीमान जी के सादर सूचनार्थ प्रेषित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!