आकाश दत्त मिश्रा
मुंगेली/ आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन 19 अप्रेल को सतनाम भवन दाऊपारा में किया गया है। जिसका शुभारंभ सांसद अरुण साव व विधायक पुन्नूलाल मोहले 12 बजे करेंगे।
विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि विकासखंड के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, डिजिटल स्वास्थ्य आईडी (कार्ड बनवाने हेतु अपना फोटो, परिचय पत्र, आधार कार्ड या राशन कार्ड, एनसीडी स्क्रीनिंग (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर के बारे में काउंसलिंग जांच व उपचार, कैंसर (स्तन, मुख, बच्चादानी) का निःशुल्क जांच एवं उपचार,
क्षय रोग एवं चर्मरोग का निःशुल्क जाचं एवं उपचार,
नाक, कान एवं गला रोग से संबंधित बीमारियों का निःशुल्क जांच, मोतियाबिंद एवं आंख से संबंधित बीमारी का निःशुल्क जांच एवं जिला चिकित्सालय मुंगेली में ऑपरेशन सुविधा की उपलब्धता,गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं का जांच एवं उपचार,हृदय से संबंधित रोगों का निःशल्क जांच एवं उपचार, अस्थमा का निःशुल्क जांच,छोटे बच्चों में कुपोषण की जांच एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र-मुंगेली में निःशुल्क उपचार,लैबोरेटरी जांच (हिमाग्लोबीन, शुगर, ब्लड ग्रुप) सुविधा उपलब्ध, तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता हेतु परामर्श, परिवार नियोजन सामाग्रियों का निःशुल्क वितरण एवं काउंसलिंग सुविधा, कोविड-19 टीकाकरण सुविधा उपलब्ध, मलेरिया की निःशुल्क जांच एवं उपचार,छोटे बच्चों में कुपोषण की जांच एवं पोषण पुनर्वास केंद्र मुंगेली में निःशुल्क उपचार, लेबोरेट्री जांच (हिमोग्लोबिन, शुगर,ब्लड ग्रुप)सुविधा, आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा ध्यान एवं योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समस्त बीमारियों का निःशुल्क जांच,उपचार एवं निःशुल्क दवा वितरण की जाएगी। खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में नाक,कान एवं गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु विशेषज्ञ, दंत चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा विशेषज्ञ मेडिसिन उपलब्ध रहेंगे। स्वास्थ्य मेला में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।