

15.04.2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी संख्या 17482 के एस 01 के बर्थ नम्बर 50 में एक लावारिश बैग पड़ा हुआ है । सूचना पर बम स्क्वाॅड के स.उ.नि. एस. के. बोस के द्वारा उक्त बैग को बम स्क्वाॅड के उपकरण के माध्यम से चेक किया गया, किसी प्रकार की विस्फोटक सामाग्री नहीं प्राप्त हुआ । उस बैग में ओक्टोपैड वाद्य यन्त्र पाया गया । उसे सही सलामत पोस्ट पर लाकर रखा गया ।
विनय सारथी, पिता शिव सारथी, उम्र – 22 वर्ष, पता पुराना रेलवे पावर हाउस के पास तोरवा़, थाना – तोरवा, जिला – बिलासपुर, छ0ग0, पिन 495004 पोस्ट में समय करीबन 21ः00 बजे आये और अपना परिचय दिया । बताये है कि मै विशाखापटनम से बिलासपुर पी एन आर नम्बर 4328895223 गाड़ी संख्या 17482 के एस 01 के बर्थ नम्बर 50 में सफर कर रहा था । बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 07 पर गाड़ी समय करीबन 17ः00 आई, अघिक समान होने के कारण मेरा एक बैग जिसमें वाद्य यन्त्र रखा हुआ था, जिसकी *कीमत 60000 रुपये है छुट गया । याद आने के बाद गाडी के पास आया तो पता चला कि मेरा बैग रे0सु0ब0/पोस्ट बिलासपुर में वहा के अधिकारियों द्वारा ले जाया गया । अपने बैग को पहचान किया, सामान सही सलामत होना बताया सामान का अनुमनित कीमत 60000/रू. का होना बताया उक्त यात्री को बैग सही सलामत सुपुर्द किया गया ।
