ओम श्रीमठ चिलम्बी मैंगलोर में श्री चक्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, इसके तहत आगामी 31 मार्च को अखिल भारतीय संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें सम्मिलित होने दो शंकराचार्य समेत देश भर से संत महात्मा पहुंच रहे हैं। इस पंच महायज्ञ को लेकर संतों में काफी उत्साह है। बिलासपुर से भी श्री पीतांबरा पीठ के पीठाधीश्वर और अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज छत्तीसगढ़ प्रमुख आचार्य डॉक्टर दिनेश जी महाराज इस विशिष्ट आयोजन में सम्मिलित होने के लिए शनिवार को रवाना होंगे, जो वायु मार्ग से बेंगलुरु होते हुए मैंगलोर पहुंचेंगे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण भारत में सनातन को लेकर हमेशा से ही गहरा आग्रह रहा है, यहां होने वाला ओम श्री मठ के आयोजन श्री चक्र महायज्ञ में देश भर के श्रेष्ठ सन्यासी पहुंचेंगे, जिसमें तमिलनाडु केरल जैसे दक्षिण भारत के राज्य भी शामिल है। इस आयोजन में अखिल भारतीय संत समिति के सभी प्रदेश अध्यक्ष और कर्नाटक के सभी सन्यासी सम्मिलित होंगे। आयोजन के अवसर पर सुबह 5:00 से दोपहर 12 बजे तक गण होम, रामतारक होम , रूद्र होम और मा चंडिका होम किया जाएगा। आचार्य दिनेश चंद्र महाराज जी ने बताया कि श्री चक्र नवावरण महा होम आदेश के अनुसार महान यज्ञ के एक भाग के रूप में किया जाता है, जिसमें भाग्यशाली भक्तों को ही संकल्प सेवा प्रार्थना करने का अवसर मिलता है। इस आयोजन से मानव जन्म के कारण होने वाले सभी दोष, पूर्व जन्म दोष, पैतृक, पारिवारिक दोष, नवग्रह दोष और अभिचारिक दोष जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। जिन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है, यहां प्रार्थना हवन से उनका भी निराकरण होता है।
आयोजन के दौरान 31आर्च को दोपहर के भोजन के बाद आखिल भारतीय संत समिति कर्नाटक प्रांतीय सम्मेलन का भी आयोजन होगा, जिसमें वर्तमान हिंदू समाज और सनातन धर्म के सामने आने वाली चुनौतियां से निपटने में मठ की क्या भागीदारी हो सकती है, इस विषय पर सार्थक चर्चा होगी। सनातन धर्म के रीति-रिवाज को बनाए रखना के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में कई अन्य गंभीर विषयों पर भी चर्चा होगी। मैंगलोर के गोल्ड फिंच सिटी ग्राउंड, कुल्लुर में होने वाले आयोजन की भव्य तैयारी की गई है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए आचार्य दिनेश चंद्र जी महाराज इस शनिवार को रायपुर से मैंगलोर के लिए रवाना हो रहे हैं ।