

रायपुर रेल्वे स्टे० परिसर में लगातार मोबाईल चोरी होने का सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर राजेश कुकरेजा, एवं आर.पी.एफ कमांडेड संजय कुमार गुप्ता के द्वारा आरोपीयों को पकडने हेतू विशेष हिदायत दिया गया था। जी.आर.पी एवं आर.पी.एफ की टीम लगातार आरोपीयों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही थी रेल्वे स्टेशन के चेंकिग के दौरान जी. आर. पी एवं आर.पी.एफ कि टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन गार्डन के पास संदिग्ध रूप से 02 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक मिलने पर पूछताछ किया गया तो तीनो के द्वारा घुम घुम कर स्टेशन एवं बाजार एवं भीडभाड वाली जगहों से मोबाईल चोरी करना बताया। 02 आरोपियों 20 नग मोबाईल एवं अपचारी बालक से 08 नग मोबाईन कुल 28 नग मोबाईल जप्त कर आरोपीयों एवं अपचारी बालक के विरूद्ध जी.आर.पी थाना रायपुर द्वारा कार्यवाही कर मोबाईल धारको कि पता तलाश कि जा रही ही।झारखंड का अंतराज्यीय मोबाईल चोर गिरोह चढा जी.आर.पी के हत्थे आरोपी के कब्जे से 28 नग मोबाईल कीमती 5,23,500/ रु. का जप्त

• दो आरोपी गिरफतार एवं एक अपचारी बालक जो ट्रेनो में एवं बाजार, भीडभाड में करते थे चोरी
• नाम आरोपी- (1) शिव कुमार महतो स्व. चन्द्र मोहन महतो उम्र 32 साल निवासी बाबूपुर तीनपहाड़ थाना राजमहल जिला साहेबगंज (झारखण्ड) (2) अंकित कुमार पासवान पिता पुनेन्दु हजारी उम्र 20 वर्ष निवासी नीलकोठी थाना
राजमहल जिला साहेबगंज (झारखण्ड)
