गुरुवार को एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय का प्रथम आगमन छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासा की नगरी बिलासपुर में हुआ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे का शहर के विभिन्न चौक चौराहों मैं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत का आयोजन किया गया जिनमें मुख्यतः मंदिर चौक जरहाभाटा मैं नवनियुक्त संयुक्त प्रदेश महासचिव विकास ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया गया तत्पश्चात राजेंद्र नगर चौक में प्रदेश महासचिव अर्पित केसरवानी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा बिलासा नगरी के हृदय स्थल माने जाने वाले नेहरू चौक में एनएसयूआई छात्र नेता रंजीत सिंह ने कमान संभालते हुए अपने सैकड़ों साथियों के साथ भव्य स्वागत किया अंत में रंजीत सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया था जहां पर भी एनएसयूआई के सैकड़ों सिपाही उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री भी उपस्थित रहे
महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ एनएसयूआई छात्र हित में लगातार अनेक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार होने की वजह से एनएसयूआई तथा छात्रों को इसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से मिल रहा है छत्तीसगढ़ में होने वाली लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क नहीं लगेगा तथा एनएसयूआई की मांग पर अब विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में भी अब अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है जो हमेशा मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही है।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनेक योजनाओं के बारे में छात्रों को अवगत कराया साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार छात्र हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है जैसे कि अभी हाल ही में एनएसयूआई के मांग पर छत्तीसगढ़ के समस्त विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराने के निर्देश दिए गए हैं स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के साथ-साथ अब स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय खोले जा रहे हैं जिसमें पढ़ाई कर छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राएं निशुल्क उन्नत शिक्षा ग्रहण कर दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
छात्र नेता रंजीत सिंह ने युवा सम्मेलन कार्यक्रम का समापन करते हुए युवा कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री एवं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के साथ-साथ उन तमाम रसोई के पदाधिकारी एवं सभी साथियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्वागत कार्यक्रम से लेकर युवा सम्मेलन तक ऊर्जा संचित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।
रंजीत सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडेय से कहा कि देश की सबसे बड़ी छात्र संगठन एनएसयूआई छात्रहित में आपके नेतृत्व में सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ने को तैयार है, एनएसयूआई छात्रों की हर एक समस्या का उचित समाधान कर उसके साथ न्याय करेगी,बिलासपुर एनएसयूआई की टीम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी तथा देश मे छत्तीसगढ़ एनएसयूआई नया आयाम गढेगी।
युवा सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री,प्रदेश महासचिव स्वप्निल सिन्हा,जांजगीर चांपा जिलाध्यक्ष अंकित सिसोदिया,प्रदेश सचिव मयंक सोनी,रवि सोनकर,दद्दू सोनकर,मयंक सिंह गौतम,लोकेश नायक,रंजेश सिंह,बिट्टू भूपेंद्र साहू,तरुण यादव,राहुल राजपूत,आशीष रावत,सुमित शुक्ला, आशीष सिंह,अंकित सोनी,चंद्रप्रकाश साहू,अनिल शुक्ला,रिहान रात्रे,पुष्पराज साहू,नवीन कुमार,रतन तिवारी,विपिन साहू,राजा रात्रे,सिद्धार्थ तिवारी,जाहिद अली,भानु तांडे,देवाशीष सिंह,लाल साहू,शिवम दुबे,गौरव परिहार,अरुण चक्रवर्ती,तुषार साहू,क्षमा कुर्मी,सनी श्रीवास,मिशा शुक्ला,रितिक नागदेव,प्रेरना सोनी,प्रदीप सिंह,विक्की,करण यादव,रवि सिंह,कुलदीप सोनी,राज डीक्सेना,वैभव शर्मा,मयंक कौशिक,अमन जाटवर,अभिषेक तिवारी,विकास पटेल,राज पटेल,शिवम शर्मा,अभिषेक उपाध्याय,दया नायक,दीपक नायक,नवीन सिंह,राहुल ठाकुर,आशीष पटेल,दीपेश पटेल आदि सैकड़ों एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।