तालाब में डूबने से मृत बच्चे के परिजन को विधायक नाग ने सौंपे 4 लाख का चेक

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू —

विधायक नाग के प्रयास के बाद 2 वर्ष बाद पीड़ित परिजनों को मिला मुआवजा
विधायक बोले विधि के विधान के आगे हम सभी नतमस्तक है।

पखांजुर।
ग्राम पंचायत कलगांव निवासी रमुला हुपेंडी पति रामधर हुपेंडी के सुपुत्र का 2 वर्ष पूर्व तालाब में डूबने से दुखद निधन हो गया था और किसी कारणवश आपदा प्रबंधन द्वारा उनके मृतक के निकटतम वारिस को उनके मुआवजा राशि का चेक प्रदान नही किया जा सका ।

मुआवजा राशि का चेक 2 वर्ष बाद भी पीड़ित को नहीं प्राप्त होने की सूचना जैसे ही अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को प्राप्त हुई उन्होंने तत्काल तहसीलदार एवं कलेक्टर को निर्देशित कर आपदा प्रबंधन से पीड़ित को मुआवजा राशि का चेक तैयार करने को कहा ।

विधायक के हस्तक्षेप के पश्चात मृतक के परिजन के नाम से 4 लाख रुपए का मुआवजा राशि का चेक स्वीकृत हुआ, जिसे विधायक अनूप नाग ने स्वयं मृतक के परिजनों को अपने हाथो से प्रदान किया और कहा इतने विलम्ब से इस मुआवजा राशि को सौंपने का हमे खेद है ।

विधायक नाग ने मृतक के परिजनों से कहा की आपके संतान क्षति का हम किसी भी प्रकार एवं परिस्थिति में भरपाई नहीं कर सकते है विधि के विधान के आगे हम सभी नतमस्तक है ईश्वर आपके संतान को जहां भी रखें सही सलामत रखे एवं उसे एक बेहतर जीवन प्राप्त हो ऐसी मैं प्रार्थना करता हूं ।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी विश्राम गावड़े, एल्डरमैन शेख शरीफ कुरेशी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!