गोटूल महोत्सव कार्यक्रम का जायजा लेने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभा स्थल (आमाकडा) पहुंचे क्षेत्र के विधायक अनूप नाग

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

पखांजुर।
बस्तर संभाग में पहली बार छत्तीसगढ़ के मुखिया भुपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के उपस्थिति में होने जा रहे झलमलका लया- लयोर गोटूल महोत्सव कार्यक्रम का जायजा लेने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभा स्थल (आमाकडा) पहुंचे क्षेत्र के विधायक अनूप नाग।
विधायक नाग ने क्षेत्र के वरिष्ठ ग्राम प्रमुखों ,गायता पटेल, मांझी व ग्रामीणों संग बैठ कर 08/04/2022 को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर आला अधिकारियों को कार्यक्रम की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो विधायक नाग द्वारा ऐसा निर्देशीत किया गया।
आमाकडा,कलेपरश ,जैतपूरी,व पूरे अन्तागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस कार्यक्रम व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह दिखा ।


गौरतलब है की जनता में उत्साहित होना स्वाभाविक है ।क्यों की सुदूर अंचल अतिसंवेदनशील क्षेत्र के एक छोटे से गांव में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम मुख्यमंत्री के उपस्थिति में होना । हमारे क्षेत्र के लिए बहोंत बड़ी उपलब्धि है ।
ग्राम प्रमुखों ने झलमलको लया- लयोर गोटूल रच्चा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने व क्षेत्र एवं समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं सक्रियता के लिए कांती देवी नाग सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग जनजाति समूह शिक्षा व संस्कृति विकास

विकास पुरुष क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अधोसंरचना उन्नयन विकास प्राधिकरण के सदस्य राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त विधायक अनुप नाग का आभार व्यक्त किया

इस दौरान विधायक अनुप नाग संग ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल,जनपद पंचायत अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े ,जिला मिडिया प्रभारी विश्राम गावड़े, एल्डरमैन शेख शरीफ़ कुरैशी सहींत क्षेत्र के ग्रामीण जन व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!