
पाखंजुर
बिप्लब कुण्डू
कांकेर जिला पंचायत चुनाव में कोयलीबेड़ा क्षेत्र क्रमांक 13 से कांग्रेस ने राखी मधु हलदार (लवली ) को टिकट देकर नया चेहरा को मैदान में उतारा है तो वही भाजपा ने अंजली अधिकारी को भाजपा से टिकट दिया है। बता दे कि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 कापसी , पीवी 35 , 120 , 57 ,58 ,59 ,132, 60 , बारदा , 67,68, 61,63,66, पीवी 12, 42, एसेबेड़ा, ,11, कालोनी कापसी , पितेभोडिया, कोयगांव, पीवी 6 ,5 ,pv 4 , 3 ,2 ,बोगणभोण्डिया, उडुमगांव ,इरिकबुट्टा, घोटिनबेडा, उज्वला, पीवी 119 समेत गोंडाहुर का इलाका आता है। विदित हो कि राखी मधु हलदार कापसी की रहने वाली है तो वही अंजली अधिकारी का निवास ग्राम पीवी 1 रामपुर है। राखी मधु हलदार के पक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, समेत कई कांग्रेस के स्थानीय नेता उनके पक्ष चुनाव -प्रचार प्रसार में जुट गए है। विधायक अनूप नाग भी राखी के समर्थन में क्षेत्र में प्रचार करेंगे , उनके पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओ से करेंगे ।
