पाखंजुर
बिप्लब कुण्डू
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक तरफ जहां देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध के स्वर गूंजयमान हो रहे हैं तो वहीं अब इस कानून के समर्थन में भी विभिन्न संगठन एवं लोग सड़कों पर निकल कानून को लेकर फैलायी जा रही भ्रांतियों को दूर करने में लग गए हैं।
इसी क्रम में आज कांकेर जिला मुख्यालय में नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल तिरंगा यात्रा महारैली निकाली गई जिसमें विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक संघठनो सहित आम नागरिक, स्कूल- कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए और इस रैली में लोगों का अपार जन समर्थन मिला। वहीं नागरिक सुरक्षा मंच के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून को भी जल्द से जल्द पूरे भारत में लागू करने भारत सरकार से आग्रह किया है।
यह रैली कांकेर पुराना बस स्टैंड से निकली जो मुख्य मार्ग से गिल्ली चौक होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुँची जहां CAA के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ।