प्रवीर भट्टाचार्य

मौजूद पंचायत चुनाव के लिए बुधवार 29 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कोटा क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए पहुंचेंगे। दोपहर से लेकर शाम तक वे लगातार अलग अलग गांव में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। दोपहर 12:00 बजे प्रबल प्रताप सिंह कोटा पहुंचेंगे यहां राम मंदिर चौक में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे जिसके पश्चात नवागांव में आयोजित सभा को वे संबोधित करेंगे। इसके पश्चात जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 के  सल्फा में आयोजित सभा को प्रबल प्रताप सिंह जूदेव संबोधित करते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे । दोपहर1:30 बजे रतखंडी में उनके द्वारा सभा को संबोधित किया जाएगा, जिसके पश्चात वे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 के पडरापथरा में सभा लेंगे। दोपहर 2:30 बजे प्रबल प्रताप बेलगहना पहुंचेंगे। यहां स्वागत समारोह के बाद शक्ति बहना में उनका स्वागत होगा। इसके पश्चात लूफा में वे आयोजित जन सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर  4:30 बजे उपका में उनका स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। वही शाम 5:30 बजे रेगनभाड़ा में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सभा को संबोधित करेंगे । जशपुर राजघराने से जुड़े दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव प्रखर हिंदूवादी माने जाते हैं। उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रवादी प्रबल प्रताप सिंह जुदेव द्वारा कोटा क्षेत्र में जनसंपर्क और चुनाव प्रचार से यह भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को बड़ा लाभ पहुंचेगा, इसलिए कोटा में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के जनसंपर्क अभियान को लेकर खास तैयारियां की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!