हनुमान मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ सड़क पर उतरी नाराज भीड़, कहा किसी भी कीमत पर मंदिर नहीं हटाने देंगे

डेस्क

सिम्स चौक हनुमान मंदिर में की गई तोड़फोड़ के विरोध में मंदिर समर्थकों ने सोमवार को रैली निकाली और इस मुद्दे पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।बिलासपुर के सिम्स चौराहे पर 40 बरस पुराने हनुमान मंदिर को तोड़कर उसे सिम्स परिसर के अंदर बन रहे नए मंदिर में प्रतिमा शिफ्ट करने के मुद्दे पर बसंत पंचमी के दिन नगर निगम के अमले ने मंदिर के एक हिस्से को ढहा दिया था , जिसके विरोध में लगातार यहां आंदोलन किया जा रहा है । मंदिर को कहीं और शिफ्ट नहीं करने की मांग करते हुए यहां हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,  जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर मंदिर नहीं हटाने के पक्ष में अपना समर्थन किया है,  जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल है। पिछले कुछ दिनों में 11,000 से अधिक लोगों ने मंदिर के समर्थन में हस्ताक्षर किया। जिसे कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपने सोमवार को बड़ी संख्या में हनुमान भक्त रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे ।हनुमान जी की जीवंत झांकी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने कहा कि हिंदू मान्यता के अनुसार वर्षों पुराने मंदिर को किसी भी कीमत पर हटाया हटाने नहीं दिया जाएगा। प्रशासन मंदिर के पीछे से रास्ता निकाल सकता है। वही संडे बाजार को हटाकर और सिम्स के सभी गेट खोल कर वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है। वही मंदिर समर्थकों ने कहा कि प्रशासन तोड़े गए मंदिर को पुनः बना कर दे, साथ ही जन भावना का आदर करते हुए मंदिर को यहां से नहीं हटाए ।

अब यह मुद्दा जन आस्था का विषय बन चुका है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ लोगों ने मांग पूरी होने तक अब प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मंदिर के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की योजना बनाई है । मंदिर तोड़े जाने के विरोध के साथ यहां नागरिकता संशोधन अधिनियम का भी समर्थन किया जाएगा।
 इससे पहले भी सिम्स परिसर में मंदिर का निर्माण कर हनुमान मंदिर को शिफ्ट करने की कोशिश की गई थी लेकिन जानकार बताते हैं कि नया मंदिर सेप्टिक टैंक के ऊपर बनाया गया है इसलिए हनुमान भक्तों ने उस मंदिर को खारिज कर दिया था। वहीं नगर निगम का दावा है कि अगले पखवाड़े भर में नया मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। एक तरफ नगर निगम नए मंदिर में इस मंदिर को शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है तो वही मंदिर समर्थक लगातार विरोध प्रदर्शन कर मंदिर को नहीं हटाने पर अड़े हुए हैं ।मंदिर समर्थकों का दावा है कि यही मौजूद एक मेडिकल स्टोर को लाभ पहुंचाने के लिए मंदिर को हटाने की साजिश की जा रही है। फिलहाल मंदिर के पक्ष में लोगों की बढ़ती भीड़ यह स्पष्ट कर रही है कि नगर निगम के लिए इस मंदिर को यहां से हटाना आसान तो नहीं होगा।

 सिम्स चौक हनुमान मंदिर तोड़े जाने के विरोध और मंदिर नहीं हटाने की मांग के साथ बड़ी संख्या में मंदिर समर्थकों ने रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!