डेस्क
गुरुवार को सकरी बाईपास राइस मिल के पास मिली ग्रामीण की लाश को लेकर उसकी पत्नी और परिजनों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। मृतक राधेश्याम साहू की पत्नी लता साहू ने संदेह जताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर देवेंद्र के पास किसी संदिग्ध व्यक्ति का फोन आया था इसलिए उन्होंने मृतक का दोबारा पोस्टमार्टम किसी और से कराने की मांग की है।
गुरुवार सुबह ग्राम संबलपुरी सकरी निवासी राधेश्याम साहू की लाश सकरी बाईपास के पास मिली थी ।परिजनों का कहना है कि रोज की तरह राधेश्याम साहू सुबह घर से निकला था लेकिन बुधवार को वह दिन भर यहां तक कि रात को भी नहीं लौटा ।परिजनों ने संदेह जताया है कि राधेश्याम साहू की हत्या गांव के ही सोहन यादव मोहन यादव और रघु यादव ने की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इन लोगों ने मृतक के बड़े भाई हरी नारायण साहू की हत्या की थी लेकिन गवाह ना होने से सभी बरी हो गए थे। जेल से छूटने के बाद इन लोगों ने गांव में आतंक मचा रखा है और रंजिश रखते हुए राधेश्याम साहू के परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी देते है । मृतक की पत्नी ने सकरी पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए सोहन यादव, मोहन यादव के साथ मिलीभगत का दावा किया है , लता साहू ने अपनी पति की हत्या के लिए सकरी पुलिस को भी उतना ही दोषी बताया है। सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाते हुए मृतक श्याम साहू की लाश के साथ परिजनों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया , जिस वजह से यहां काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही । बाद में समझाइश के बाद यह धरना समाप्त हुआ। इस मामले में प्रशासन ने सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।