
पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर में अचानक अपराध पर नकेल कसने की कवायद तेज हो गई है। शहर से लगे क्षेत्रों में मादक पदार्थ और अवैध शराब की बिक्री पर भी अंकुश लगाने के निर्देश मिले हैं, जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कस्तूरबा नगर कारगिल चौक निवासी अवैध शराब बेचने वाले पुराने घाघ शत्रुघन यादव को पकड़ा, जिसके पास से पुलिस ने 30 पाव अंग्रेजी और देसी शराब बरामद किया । वही शराब बेचने से मिली रकम 11 सौ रुपये भी पुलिस के हाथ लगे है।
इसी तरह सिविल लाइन पुलिस ने 2 मोबाइल चोरों को भी पकड़ा है। करीब 1 साल पहले रामायण नगर कोनी में रहने वाले मुरली प्रजापति के घर से स्कूटी सवार युवकों ने रेडमी मोबाइल पार कर लिया था। इतने दिनों बाद पुलिस को पता चला कि महाराणा प्रताप चौक के पास दो संदिग्ध युवक एक रेडमी मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं, जिसके बाद चौकन्नी हुई पुलिस ने दोनों को पकड़ा। इनके पास भी एक स्कूटी थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह मोबाइल नेहरू चौक के पास से चोरी की थी। इस मामले में एक आरोपी के साथ उसके नाबालिक साथी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है वही उनके पास से चोरी की मोबाइल के साथ एक स्कूटी और नगद 35,000 रु पुलिस ने जप्त किये है। दोनों मामलों में पुलिस कानूनी कार्यवाही कर रही है
