सहकर्मी महिला टीचर के साथ बलात्कार करने के आरोप में हुआ चर्चित अनीश मसीह गिरफ्तार, आरोपी पर पहले भी अन्य युवतियों को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के प्रयास का लग चुका है गंभीर आरोप

स्कूल टीचर अपनी सहकर्मी महिला अध्यापिका के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी युवक पर पहले भी अन्य युवतियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनके धर्मांतरण के प्रयास का मामला दर्ज हो चुका है।
नेहरू नगर निवासी 23 वर्षीय युवती ने कासिमपारा तोरवा में रहने वाले अनीश हुंडी उर्फ डी अनीश मसीह के खिलाफ शादी का झांसा देकर जबरन बलात्कार करने और रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है।
आपको याद दिला दे कि आरोपी अनीस मसीह पर पूर्व में भी कई लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठने ,उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराने एवं उनके साथ अश्लील चैट करने का आरोप लग चुका है । दरअसल अनीश मसीह मंगला चौक स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कार्य करता था, इसी स्कूल में पीड़ित युवती भी कार्य करती थी, जिसने बताया कि अनीश मसीह लगातार उसे कॉल और मैसेज कर उसके साथ दोस्ती बढ़ाने का प्रयास करता था। वह लगातार युवती पीछा भी करता था। पीड़िता ने बताया कि इसी दौरान अनीश मसीह ने उससे प्रेम का इजहार किया और कहा कि वह उससे विवाह करना चाहता है ।एक ही स्कूल में कार्यरत होने की वजह से दोनों दोस्त बन गए और फिर दोनों साथ-साथ घूमने और डिनर भी करने लगे।

इसी दौरान 3 जनवरी 2025 को अनीश मसीह पीड़ित युवती के घर आया और बताया कि उस दिन उसकी भतीजी का जन्मदिन है। अनीश अपने साथ एक केक लेकर भी आया था। आरोप है कि इस केक में गौ मांस मिला था। इधर अपनी भतीजी से मिलवाने का झांसा देकर अनीश मसीह युवती को अपनी अर्टिगा कार में बहाना बनाकर रतनपुर कोनी मार्ग स्थित बिलासा ताल के पास ले गया और फिर सुनसान स्थान पर प्यार का इजहार करते हुए शादी का वादा किया और फिर इसी बहाने उसने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाएं।

पीड़िता के अनुसार इस दौरान अनीश मसीह ने उसे डराया धमकाया भी। चूंकि युवती उसके प्रेम जाल में फंस गई थी, जिसका फायदा उठाते हुए अनीश मसीह ने उसे जरूरत बताते हुए पैसों की मांग की। युवती उसके झांसे में आ गई और उसने किस्तों में 20,000 और फिर 37, 000 मिलाकर कुल 57,000 रु उसे दे दिए। इसके बाद अनीश मसीह का लालच बढ़ता गया । उसने युवती की आईडी मांग कर उसके नाम से 5 लाख का लोन लेने के लिए बैंक में डॉक्यूमेंट सबमिट किया। अनीस ने युवती को झांसा दिया कि दोनों ही जल्द शादी करेंगे और इस रुपए से वे अपना व्यवसाय आरंभ करेंगे। युवती ने इस पर अपनी सहमति दे दी लेकिन किसी कारण से यह लोन नहीं मिला, जिससे अनीस युवती से नाराज रहने लगा और युवती के साथ उसने दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।

बात इतनी बढ़ी की अनीश ने युवती का नंबर भी ब्लॉक कर दिया। जिससे दुखी होकर युवती उससे मिलने उसके घर कासिमपरा पहुंच गई, तो पता चला कि जिस भतीजी के बर्थडे की बात उसने कही थी वह भतीजी नहीं अनीश की ही बेटी थी।

दरअसल अनीश पहले से ही विवाहित था और उसके दो बच्चे थे। यह सुनकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई , लेकिन अब भी अनीस धोखेबाजी से बाज नहीं आया उसने अपनी कथित प्रेमिका को बताया कि वह विवाहित तो है लेकिन उसकी पत्नी का अवैध संबंध उसके बड़े भाई से है और दोनों बच्चे उसके बड़े भाई के हैं। उसने यह भी कहा कि वह अपने पत्नी से छुटकारा चाहता है और तलाक के बाद वह युवती से विवाह करेगा।

जिस स्कूल में पीड़ित युवती और अनीश मसीह कार्य करते थे उस स्कूल में भी कई अन्य महिला टीचर के साथ इसी तरह झांसा देकर प्रेम संबंध बनाने और उनके धर्मांतरण के प्रयास में अनीश मसीह के खिलाफ तोरवा थाने में एफआईआर भी दर्ज हुआ था। इस तरह के कई आरोप अनीश मसीह पर लगे थे जिसके बाद इसी मुद्दे पर पीड़ित युवतियों के परिजनों ने अनीश मसीह के घर पहुंच कर उसे सबक भी सिखाया था। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़ित युवती में हिम्मत जागी और उसने आरोपी अनीश मसीह पर शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 78, 69 और 351 (2 ) के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें गलत मंशा से युवती का पीछा करने, उसे जान से मारने की धमकी देने और उसके साथ प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनीष मसीह को गिरफ्तार कर लिया है। अनीश मसीह अपने मां के देवरीखुर्द स्थित घर में छुपा हुआ था। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई तो पूरे परिवार ने हंगामा मचा दिया। घर की महिलाएं वस्त्र उतार कर पुलिस के कार्य में बाधा डालने लगी। किसी तरह अतिरिक्त फोर्स बुलाकर पुलिस ने अनीश को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
06:33