

एन.ई.आई सचिव जी मधु बाबू ने बताया आज का पहला मैच इंजीनियरिंग विरुद्ध कार्मिक विभाग के मध्य खेला गया। इंजीनियरिंग ने 6-0 के स्कोर से आसानी से जीत दर्ज की। इंजीनियरिंग की ओर से अनिल सिंह ने दो गोल, अभिषेक यादव, आकाश महतो, नागेश्वर राव एवं जगदेव ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को आसानी से जीत दिलाया एवं सेमीफाइनल में प्रवेश करवाया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच इंजीनियरिंग के अनिल सिंह को चुना गया।

पूल-बी का अंतिम व आज का दूसरा मैच इलेक्ट्रिकल विरुद्ध पीसीई के मध्य खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि रेलवे के ऑर्थोपेडिक डॉक्टर श्री रूपक चटर्जी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं शुभकामनाएं दी। इलेक्ट्रिकल की ओर से उनके अधिकारी श्री के.रवि वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर/ओ.पी. भी ग्राउंड में उतरे एवं अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस मैच का प्रथम हाफ बहुत रोचक था जहां एक और विगत वर्ष की विजेता इलेक्ट्रिकल टीम खेल रही थी वही उनके प्रतिद्वंदी पीसीई ने पूरा दमखम दिखाया और पहला हाफ गोल रहित रहा। अपने पुल में टॉप करने की होड़ में इस मैच में इलेक्ट्रिकल को ज्यादा गोल मारने की आवश्यकता थी जिसे उन्होंने पूरा भी किया एवं यह मैच 7-0 से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इलेक्ट्रिकल की ओर से सुभाष मुंडिया ने 3, रमन समैय्या 2 एवं विमल कश्यप ने 2 गोल किए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रकाश लिंडा को चुना गया।
निर्णायक की भूमिका में सानंद वस्त्रकार, ई. सुनील राव, नंदिता, पी. सुमन, पी वर्षा ने मैच सम्पन्न कराया।
कल लीग का अंतिम एक मैच
एस&टी/कंस्ट्रक्शन विरुद्ध ऑपरेटिंग के मध्य 3:00 बजे खेला जाएगा।
