
कोटा-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर सड़क किनारे एक युवक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आस-पास गुजर रहे लोगो ने इसकी सूचना डायल 112 को दी डायल 112 ने घायल को सिम्स पहुचाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरभठिखुर्द मोड़ बारूद फैक्टरी के पास रात 9 बजे के आस-पास सड़क किनारे बजाज वाहन क्रमांक सी.जी.10 ई. बी.7928 सड़क पर गिरी हुई थी पास ही एक युवक लहूलुहान स्थिति में पड़ा मिला इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में युवक आ गया। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि हड्डी सिर के अंदर घुस गया सड़क से गुजर रहे राहगीर ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 को युवक की जेब से आधारकार्ड की पावती मिली जिसमे जनक यादव लिखा हुवा है साथ ही युवक की फ़ोटो भी मिली है।युवक की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है 112 ने घायल को सिम्स में भर्ती कराया।
