

बिलासपुर, 27 जुलाई 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में आज बिलासपुर यातायात पुलिस ने एनसीसी स्काउट छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस की ड्यूटी का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।
सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चले इस अभियान में एनसीसी स्काउट्स ने ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने वाले जिम्मेदार वाहन चालकों को गुलाब का फूल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं नियमों का उल्लंघन नहीं करने और शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात बनाए रखने की अपील की।

विशेष रूप से आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आए करीब 35 हजार परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की वापसी के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस जवानों का सहयोग किया। उन्होंने देखा कि भीड़भाड़ और दबाव की स्थिति में भी यातायात पुलिस किस तरह 24×7 ड्यूटी का निर्वहन करती है और नागरिकों को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराती है।

यातायात पुलिस ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के समय शहर में वाहनों का दबाव बढ़ जाता है और ऐसे समय में ट्रैफिक मैनेजमेंट चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इस पहल का उद्देश्य युवा पीढ़ी को यातायात प्रबंधन की वास्तविक परिस्थितियों से अवगत कराना और उनमें राष्ट्रप्रेम व सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।
इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात निरीक्षक, पॉइंट ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी, पेट्रोलिंग टीम, एनसीसी प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में स्काउट छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम न केवल एनसीसी कैडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित हुआ, बल्कि आम नागरिकों को भी यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने का संदेश मिला।
