
डेस्क
बिलासपुर और आसपास में बुधवार सुबह के नजारे किसी हिल स्टेशन की तरह प्रतीत हुए ।सुबह करीब 8:00 बजे हर तरफ कोहरा छा गया। 15 फरवरी के आसपास बिलासपुर में गर्मी का एहसास होने लगा था लेकिन अचानक फिर से बारिश होने के बाद मौसम ने करवट ली है और एक बार फिर ठंड की वापसी हुई है । वहीं मंगलवार रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही।
बारिश और ठंड के असर से उत्पन्न प्रभाव के चलते बुधवार सुबह बिलासपुर ,तखतपुर, मुंगेली ,मस्तूरी क्षेत्र में कोहरा छा गया। कोहरे के चलते विजिबिलिटी खत्म हो गई । सड़क पर वाहन चलाने वालों को खास दिक्कत होने लगी । लोग दिन में ही हेड लाइट जलाकर ड्राइविंग करते नजर आए। वहीं लोगों ने इस नजारे का लुत्फ भी लिया। लोग कोहरे के साथ सेल्फी लेते भी देखे गए।
