युनुस मेमन


न्यू प्रेस क्लब रतनपुर के द्वारा कल शाम हाथी किला में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जहां समस्त पत्रकार साथियों के बीच रंगों की बौछार व हंसी के फव्वारों के साथ इस होली मिलन समारोह का जमकर लुत्फ उठाया गया, इस दौरान न्यू प्रेस क्लब के अध्यक्ष यूनुस मेमन व सचिव गुरुदेव सोनी के द्वारा सभी उपस्थित पत्रकार साथियों को तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया, इसके बाद सभी पत्रकार साथियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, साथ ही इस बीच उपस्थित सभी पत्रकारों के द्वारा विभिन्न मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा की गई, न्यू प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह के दौरान अध्यक्ष यूनुस मेमन सचिव गुरुदेव सोनी , संरक्षक राकेश चौहान,विजय दानीकर,संतोष साहू ,उपाध्यक्ष शुभम श्रीवास,कोषाध्यक्ष विजय साहू, सह सचिव रविंद्र गडेवाल,हरीश माड़वा,मनोज निषाद, रवि तम्बोली, कान्हा तिवारी,महेश सूर्यवंशी,गिरीश राज आदि पत्रकार  उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!