
पिछले साल मार्च महीने में मित्तल मोबाइल दुकान में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर 4 नग ओप्पो कंपनी का महंगा मोबाइल चोरी कर लिया गया था जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 81/21 धारा 457,380 भादवी का कायम कर विवेचना किया जा रहा है ।पुराने लंबित अपराधों के निराकरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गौरेला पेण्ड्रा मरवाही श्री त्रिलोक बंसल द्वारा दिशा निर्देश दिया गया था जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं sdop गौरेला श्री अशोक वाडेगावकर के द्वारा समीक्षा कर थाना प्रभारी गौरेला और साइबर सेल की टीम को इस पर नए सिरे से काम करने हेतु निर्देशित किये थे जिस पर साइबर सेल के द्वारा चोरी गए मोबाइल को ट्रेस करना शुरू किया गया तो पता चला कि चोरी गए मोबाइल में से एक मोबाइल को बिजरवार निवासी सुराम सिंह वाकरे चला रहा है तब तत्काल उसकी धरपकड़ कर पूछताछ करने पर बताया कि पिछले साल मार्च माह में इसका भाई गुलाब सिंह वाकरे जो अभी पेण्ड्रा के एक चोरी के मामले में जेल में है उसने गौरेला के किसी मोबाइल दुकान से 4 मोबाइल चोरी करके इसको रखने दिया था जिसमे से एक यह चलाने लगा।बाकी 3 मोबाइल को सुराम अपने घर से निकाल कर दिया। जिसे जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है एवं मुख्य आरोपी गुलाब सिंग वाकरे को विधिक प्रक्रिया के तहत अलग से गिरफ्तार किया जाएगा।
