
शुक्रवार को कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर में एक मादा भालू (कविता) की चार दिनों तक चौबीस घंटे सघन उपचार के पश्चात भी प्रातः 7.20 बजे मृत्यु हो गई। प्रथम दृष्टि में लक्षणों के आधार पर मादा भालू को Infectious canine hepatitis से संक्रमित दर्शित होता है। Infectious canine hepatitis एक विषाणु जनित बीमारी है जो कि Adeno virus से होता है। भालू में ICH के संक्रमण के पश्चात इसका कोई प्रभावी उपचार नहीं है। इस संक्रमण से भालुयों को बचाव हेतु Isolation ही एक मात्र उपाय है मादा कविता भालू जो कि पूर्व में मृत भालुओं के संपर्क में थी जिसे तत्काल दिनांक 10.03.2022 को उसके केज से रेस्क्यू सेंटर में बने केज में सघन निरीक्षण हेतु लाया गया था किन्तु पूर्व में मृत भालूयों से सीधे संपर्क में होने के कारण मादा भालू का ICH से संक्रमित होना हो सकता है। इस बीमारी का Incubation period 10 से 13 दिन का होता है इस कारण मादा भालू में इसके लक्षण 10 दिन बाद दिखाई दिये थे। चूँकि Infectious canine hepatitis का कोई प्रभावकारी उपचार नहीं है इस कारण उक्त भालु का Symptomatic treatment किया जा रहा था। इस दौरान कविता मादा भालू को अन्य भालूयों की तरह immuno-modulator एवं Multivitamin निरंतर दिया जा रहा था कविता मादा भालू के केज को प्रतिदिन जीवाणुनाशक दवा के माध्यम से जीवाणूरहित किया जा रहा था।
