मो नासीर
सिरगिट्टी पुलिस ने एक बार फिर नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी है । पुलिस के हाथ 750 नग कोडीन युक्त कफ लगा है। बिलासपुर शहर में लगातार कोडीन मिक्स कफ सिरप बेचा जा रहा है । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद रंग की कार की डिक्की में नशीला कफ सिरप छुपाकर बस स्टैंड से रायपुर की ओर जा रहा है। सूचना पाते ही सिरगिट्टी पुलिस और नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने योजना बनाकर नया बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर सफेद रंग की डिजायर कार को पकड़ा, उनके हाथ कोसमंदा चांपा निवासी 23 वर्षीय अजय राठोर लगा ।
उसके कब्जे से 750 नग प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप मिला। पता चला कि वह पार्सल से कफ सिरप मंगाकर आसपास उसकी बिक्री करता था। पुलिस ने कफ सिरप के साथ उसकी डिजायर कार भी जब्त कर ली है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जप्त कफ की कीमत ₹2 लाख 25000 बताई जा रही है।