पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–24.2.22
पखांजुर–
कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में 15 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण के उद्देश्य से आज बुधवार को महाअभियान चलाया गया, जिसमें सायं 06 बजे तक 22 हजार 613 लोगों का टीकाकरण किया गया। अंतागढ़ विकासखण्ड में 5589, भानुप्रतापपुर में 3410, चारामा में 2291, दुर्गूकोंदल में 1170, कांकेर में 1888, कोयलीबेड़ा में 5714 तथा नरहरपुर विकासखण्ड में 2551 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। टीकाकरण दल द्वारा मनरेगा कार्य स्थल सहित लोगों के घरों में जाकर और टीकाकरण केन्द्रों में कोविड-19 का टीका लगाया गया।
उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में 705 टीकाकरण टीम बनाये गये थे। विकासखण्ड अंतागढ़ में 83 दल, भानुप्रतापपुर में 92, चारामा में 100, दुर्गूकोंदल में 78, कांकेर में 85, कोयलीबेड़ा में 147 तथा नरहरपुर में 120 टीकाकरण दल बनाया गया था। इस टीम के साथ कोविड-19 टीकाकरण का कार्य करने के लिए जिले में 2713 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके तहत् विकासखण्ड अंतागढ़ में 1135, भानुप्रतापपुर में 350, चारामा में 175, दुर्गूकोंदल में 240, कांकेर में 120, कोयलीबेड़ा में 433 तथा नरहरपुर में 260 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाया गया था।