

समाज के हाशिए पर मौजूद विपन्न लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसका प्रयास स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 43 बंसीलाल धृतलहरें नगर वार्ड के पात्र हितग्राहियों को भाजपा नेता बिरजू राव की पहल से बीपीएल राशन कार्ड उपलब्ध हो पाया। अब तक पात्रता सूची में नाम शामिल ना होने और अन्य कारणों से 55 परिवारों को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना समेत तमाम योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस लाभ से वंचित होने की शिकायत उन्होंने स्थानीय भाजपा नेता बिज्जू राव से की थी। खासकर परिवार की महिलाओं ने बताया था कि उन्हें बीपीएल राशन कार्ड ना होने की वजह से मुफ्त राशन, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने वार्ड के पार्षद की निष्क्रियता का भी हवाला दिया था ।जिसके बाद स्थानीय भाजपा नेता बिज्जू राव ने अपनी कोशिशों से इन परिवारों का गरीबी रेखा कार्ड बनवाया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सेवा के लिए आवश्यक नहीं है कि किसी तरह का संवैधानिक पद प्राप्त हो।

। अगर जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करने की भावना हो तो सब कुछ संभव है। उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत भर है। देवरी खुर्द क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे पात्र हितग्राही है जिनका अब भी बीपीएल राशन कार्ड बनना शेष है। साथ ही उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। वंचित परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने के इस प्रयास में बिज्जू राव के साथ नसीब निषाद, अनीश सैनिक, मुकेश धुरी, दिल हरण निषाद, रोहित निषाद आदि भी शामिल रहे।

