
तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो एवं सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले पर अलग अलग 04 मामलो में 04 आरोपियों पर की गई कार्यवाही
34(2)—-1
34(1) क—-2
36(च)—-1 आबकारी एक्ट
विवरण – जिले में अवैध आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर द्वारा जिले मे लगातार निर्देश दिए जा रहे है इसी तारतम्य में अवैध शराब बिक्रीकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा एवं एसडीओपी महोदय कोटा के मार्गदर्शन में तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री कर्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए अलग अलग टीम बनाकर 3 मामलों में 3 आरोपियों से करीबन 20 लीटर शराब बरामद एक प्रकरण 34(2) आबकारी दो प्रकरण 34(1) आबकारी एक्ट एवम् 1 36(च) की कार्यवाही की गई ।
(1) काशीराम बघेल पिता सुंदर बघेल उम्र 50 वर्ष ग्राम हरदी तखतपुर।
जप्ती 14 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1400 रुपए
(2) उदय राम साहू पिता पुणे राम साहू उम्र 47 वर्ष
जप्ती- 20 पाव अंग्रेजी शराब गोवा कीमती 2400 सो रुपए एवं शराब बिक्री रकम 400 रुपये
(3) मीना बघेल पति लालाराम बघेल उम्र 42 वर्ष निवासी हरदी थाना तखतपुर
जब्ती- 02 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 200 रुपए
(4) गोपी किशन वर्मा पिता दिलावर वर्मा उम्र 21 वर्ष ग्राम बिरकोना 36(च) की कार्यवाही की गयी
