शांता फाउंडेशन बिलासपुर ने बुधवार को गुप्त नवरात्रि नवमीं के पावन पर्व के शुभ अवसर पर शहर के सैकड़ों गरीबों को भोजन कराया, खास बात यह थी कि विभिन्न जगह घूम रहे भिक्षुकों को शांता फाउंडेशन के संस्थापक नीरज गेमनानी अपने निवास स्थल पर बुलाकर उन लोगों को भोजन कराया एवं सदस्यों के द्वारा भोजन लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां सभी गरीबों एवं असहायों को भोजन परोसा।शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी चरम सीमा पर पहुंची हुई है।ऐसे में बाल-बच्चों और स्वयं को बचाने के लिए सतर्कता जरूरी है।
बगैर मास्क के घर से बाहर ना निकले. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, उन्होंने बताया कि लगभग 50 असहाय और गरीब परिवारों के बीच भोजन मुहैया कराई गई है।शांता फाउंडेशन के प्राची ठाकुर ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि आगे भी असहाय और गरीब परिवारों के बीच भोजन मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सड़क पर बेवजह घूम रहे हैं और असहाय हैं, वैसे गरीब परिवारों के बीच नर सेवा नारायण सेवा मुहिम के तहत भोजन व्यवस्था कराई जा रही है।
मौके पर नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,जय प्रकाश तिवारी,दानेश राजपूत उपस्थित रहे ।