पं. देवकीनंदन चौक में गणतंत्र दिवस पर भारत माता की भव्य महाआरती, राष्ट्रभक्ति से गूंजा शहर


बिलासपुर।
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मां भारतीय राष्ट्र जागरण मंच के तत्वावधान में पं. देवकीनंदन चौक में भारत माता की भव्य महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामय आयोजन में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री तोखन लाल साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डॉ. रश्मि बुधिया विशिष्ट अतिथि रहीं।


कार्यक्रम में मंच के संरक्षक डॉ. श्री ओम माखीजा, अध्यक्ष श्री विपुल शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। गंगा आरती की तर्ज पर संपन्न हुई भारत माता की महाआरती ने श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया। देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भावविभोर कर दिया।


छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित नन्हे कलाकार मास्टर तनिष्क वर्मा की वंदे मातरम् प्रस्तुति ने शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। उनकी सशक्त गायन ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक उमड़े।
कार्यक्रम में श्री गोपाल कृष्ण रामानुज, महेंद्र जयसवाल, शत्रुघन कृष्ण, पुष्पदंत शर्मा, प्रदीप शर्मा, विकास शर्मा, संजय साहू, आशीष यादव, शिवांश पांडे, गौतम मोटवानी, दिव्यांश रजक, बाबा शर्मा, गौरव धनकर, रूपेश शुक्ला, आदर्श शर्मा, निहाल, आकाश दुबे सहित मां भारतीय राष्ट्र जागरण मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


राष्ट्रभक्ति, संस्कृति और एकता की इस दिव्य अनुभूति ने उपस्थित जनमानस को गर्व और नई ऊर्जा से भर दिया। आयोजन ने गणतंत्र दिवस की गरिमा को और अधिक भव्यता प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!