

बिलासपुर।
थाना पचपेड़ी क्षेत्र में अवैध जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। ग्राम चिस्दा में दो अलग-अलग स्थानों पर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को पचपेड़ी पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 8,360 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध जुआ और सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 20 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिस्दा में गांधी चौक के पास दो अलग-अलग फड़ लगाकर जुआ खेला जा रहा है।
सूचना के आधार पर पचपेड़ी पुलिस ने गवाहों के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। वहां आरोपियों को ताश पत्तियों से रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से जुआ फड़, नकद राशि और ताश के पत्ते जब्त कर लिए।
गिरफ्तार आरोपियों में मलेश पटेल (32), राजकुमार पटेल (59), मिलन पटेल (59), अकतराम पटेल (52), चंदराम मरार (59), मोहतराम पटेल (70) और रामदुलारी पटेल (75) शामिल हैं, सभी ग्राम चिस्दा, थाना पचपेड़ी के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 17/2026 एवं 18/2026 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है। पचपेड़ी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी
