रिश्तों को किया तार-तार: काम दिलाने के बहाने बुलाया, फिर शराब पिलाकर रिश्तेदार ने साथियों संग युवती से किया गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

शशि मिश्रा

बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मानवता और रिश्तों को शर्मसार करने वाली गंभीर घटना सामने आई है। यहां काम दिलाने के बहाने एक रिश्तेदार ने युवती को वाड्रफनगर बुलाया, जहां शराब पिलाकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पीड़िता की शिकायत पर पहले अंबिकापुर कोतवाली थाना में शून्य में अपराध दर्ज किया गया, जिसके बाद मामला पुलिस चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर स्थानांतरित किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे उसके रिश्तेदार रविचंद उर्फ गुड्डू ने फोन कर वाड्रफनगर में काम दिलाने की बात कही। इसके बाद वह अंबिकापुर से बस द्वारा वाड्रफनगर पहुंची, जहां रविचंद उसे लेने आया और मोटरसाइकिल से एक कमरे में ले गया। कुछ समय बाद आरोपी ने शराब मंगवाई, जिसे लेकर उसके साथी तेजमणी और दीपक वहां पहुंचे। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने पहले शराब पी और फिर जबरन पीड़िता को भी शराब पिलाई। इसके बाद तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

मामले में चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 09/2026 के तहत धारा 70(1), 3(5) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों को 20 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

रविचंद उर्फ गुड्डू पारसिया (38 वर्ष) निवासी भरूहीबॉस,
तेजमणी गौतम (18 वर्ष 5 माह) निवासी रमेशपुर,
दीपक (20 वर्ष) निवासी जौराही,
तीनों थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!