

सीपत/बिलासपुर।
सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक बदमाश को सीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी 2026 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झलमला के पचरी तालाब के पास एक युवक हाथ में धारदार तलवार लेकर आम लोगों को भयभीत कर रहा है और आने-जाने वालों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सीपत ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक लोहे की धारदार तलवार बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रघुरेंद्र सिदार उर्फ छोटू सिदार, पिता धनीराम सिदार, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम झलमला, गोड़पारा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर (छ.ग.) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
सीपत पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लहराकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
