
आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली। थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हुई चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को बाल संरक्षण गृह भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22 क्विंटल चावल और एक ऑटो सहित कुल 1 लाख 52 हजार 800 रुपये की संपत्ति जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के तहत थाना सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्र के ग्राम चमारी (टिंगीपुर) स्थित शासकीय राशन दुकान में हुई चोरी की जांच की गई। प्रार्थी परमेश्वर साहू द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 30 दिसंबर 2025 को राशन वितरण के बाद दुकान बंद की गई थी। 17 जनवरी 2026 को दुकान का ताला टूटा मिला और जांच में 28 क्विंटल चावल एवं 250 किलोग्राम शक्कर चोरी होना पाया गया।
विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने 15–16 जनवरी 2026 की रात मिलकर दुकान का कुंडा तोड़कर 22 क्विंटल चावल चोरी करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में आकाश सिंह क्षत्रीय (20), योगेन्द्र साहू उर्फ जानू (22), जगदीश प्रसाद साहू उर्फ जीवन (18) और श्रवण यादव (20) सभी निवासी चमारी (टिंगीपुर) शामिल हैं। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2026 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े सहित पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
