
आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली। जिले के लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झझपुरी में धार्मिक आस्था के प्रतीक जैतस्तंभ (जैतखाम) को जलाने की घटना का मुंगेली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।
घटना 16–17 जनवरी 2026 की दरमियानी रात की है, जब ग्राम झझपुरी के ठाकुर देव चौक स्थित जैतखाम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया था। इस संबंध में सूचनाकर्ता अंगद अंचल की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 18/26 धारा 298, 326(जी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी नवनीत पाटिल एवं एसडीओपी हरविंदर सिंह के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, फॉरेंसिक टीम से जांच कराई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया।

सीसीटीवी फुटेज एवं ग्रामीणों के कथनों के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान राजेश साहू निवासी झझपुरी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि जयंती कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज के कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे में होने के आरोप में मारपीट किए जाने से वह क्षुब्ध था, इसी कारण उसने जैतखाम को जलाया।
आरोपी राजेश साहू पिता स्व. दाउलाल साहू उम्र 35 वर्ष के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मिट्टी तेल (केरोसिन), माचिस तथा घटना के समय पहने गए कपड़े जप्त किए गए। आरोपी को 20 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इस घटना को लेकर सतनामी समाज द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से तीन दिवस की समयावधि दी गई थी, जिसके पूर्व ही मुंगेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में थाना लोरमी प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, थाना चिल्फी प्रभारी निरीक्षक रघुवीर चन्द्रा सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
