
शशि मिश्रा
कोरबा। महिला से छेड़छाड़ के मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सख्त कार्यवाही करते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही छेड़छाड़ करने वाले सब इंस्पेक्टर के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार एसके कोसरिया सब इंस्पेक्टर के पद पर कटघोरा थाने में पदस्थ हैं। उनके खिलाफ एक महिला ने अधिकारियों के समक्ष एक लिखित शिकायत देकर बताया था कि सब इंस्पेक्टर एसके कोसरिया ने उसके साथ अश्लीलतापूर्ण व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की है। शिकायत सामने आते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सबसे पहले एक प्राथमिक जांच करवाई। जांच में प्रथम दृष्टया मामले की पुष्टि हुई।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाने के सब इंस्पेक्टर एसके कोसरिया को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज करने के भी निर्देश दिए। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश के बाद सब इंस्पेक्टर के खिलाफ महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
बता दें नियम विरुद्ध काम करने और अनुशासन तोड़ने वाले अधिकारी– कर्मचारियों के खिलाफ लगातार एसपी सिद्धार्थ तिवारी अनुशासनात्मक कार्यवाही कर रहे हैं।
