

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा के लिए खुशखबरी आई है। दिल्ली में 27 साल बाद एक बार फिर से कमल खिला है। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में जबरदस्त वापसी की है। भारतीय जनता पार्टी को 48 सीटों पर जीत मिली है तो वही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुद 4089 वोटो से हार गए। उनके सहयोगी और डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया को भी हार का मुंह देखना पड़ा है। कांग्रेस के लिए हालात वैसे ही रहे। इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया। 71% स्ट्राइक रेट के साथ भाजपा की 40 सेट बढ़ी है ।
भाजपा ने 68 सीट पर चुनाव लड़ा था। जिसमे से 48 में उसे जीत मिली है। इधर यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा में भी भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61,636 वोटो से हरा दिया। इस जीत के बाद बिलासपुर भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। आतिशबाजी कर मिठाई बाटी गई और कहा गया कि जीत का यही सिलसिला आगामी नगर निगम चुनाव में भी जारी रहेगा और छत्तीसगढ़ में भी सभी नगरीय निकायों में भाजपा की सरकार बनेगी । बिलासपुर में भी भाजपा के महापौर और अधिकांश पार्षदों की जीत के दावे किए गए।
